अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र के दुर्गा मंदिर पर मंगलवार को खदान मजदूर यूनियन ने महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया सम्मेलन में महिला अधिकारों पर चर्चा की गई। सम्मेलन का प्रारंभ महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया । “बहना ओ बहना मिल के बदल दा हिंदुस्तान” महिलाओ को प्रेरित किया गया। महिलाओ के उत्थान को लेकर संघर्ष करने वाली उर्मिला विश्वकर्मा ने कहा कि हम बहनों की बड़ी जिम्मेदारी अपने बच्चों को शिक्षित करने की है । महिलाओं से ताकतवर कोई नहीं होता अन्याय और हक के लिए लड़ना समाज को महिलाओ से सीखना चाहिए ।
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मूर्ति नेकहा कि आज सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला आज सबसे ज्यादा दु:खी है महंगाई बेरोजगारी,भ्रष्टाचार कर्ज से मेहनतकश वर्ग परेशान है। इस अवसर पर राधेश्याम ,रीता, आरती ,शीला ,कमली, चंद्रकला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।