सभी तहसीलों में विधानसभाओं के राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक 

भदोही । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश व  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा  कांफेन्स में दिये गये निर्देश के अनुकम में उप मजिस्ट्रेट भदोही/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 392-भदोही विधान सभा की उपस्थित में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी, जिसमें चर्चा की गयी कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा राजनैतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेन्ट (बल0एल0ए0) बनाये जाने के संबंध में विशेष अनुरोध किया गया। बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन नामावली के संबंध में समय-समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेखों के बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये प्रकरणों/बिन्दुओं जैसे बूथ लेवल अधिकारियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उपस्थिति, घर-घर सत्यापन चुनाव के दिन विशेष पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा उत्पीड़न आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण अभियान के दौरान निर्धारित की गयी प्रकिया के सम्बन्ध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों 393-ज्ञानपुर विधानसभा द्वारा अवगत कराया गया। परिवर्धन (फार्म-6), विलोपन (फार्म-7) एवं शिफ्टिंग (फार्म-8) के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि विलोपन के दौरान मतदाताओं को जानकारी नही हो पाती है। इसके लिए विशेष रूप से विलोपित मतदाता को जानकारी दी जायें। स्वतः विलोपन प्रक्रिया के सम्बन्ध में भी राजनैतिक दलों को जानकारी दी गयी। मतदाताओं का नाम शामिल किये जाने के सम्बन्ध में आयु/निवास का दस्तावेज की प्रक्रिया के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी दी गयी।

विधानसभा 394-औराई निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी, जिसमें निम्न विन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गयी कि राजनैतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेन्ट बनाये जाने के संबंध में, निर्वाचक नामावली के संबंध में समय-समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेखों के संबंध में, राजनैतिक दलों द्वारा उठाये गये सुझाव/शिकायत के संबंध में, आगामी विधान सभा के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली व अन्य बिन्दुओं के संबंध में चर्चा की गई।

तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी, जिसमें निम्न बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गयी कि बी0एल0ओ0 के कार्यों में सहयोग हेतु बी0एल0ए0 की तैनाती करे तथा उसकी सूची हमें भी उपलब्ध कराये। इससे मतदाता सूची त्रुटि रहित व पारदर्शी रूप से तैयार होगी। इस संबंध में चर्चा की गयी। मतदाताओं को अधिक से अधिक वोटर हेल्प लाइन एप के प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गयी। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है या वे 18 वर्ष पूर्ण कर लिये हो तो उसे फार्म-6 के माध्यम से नाम सम्मिलित कराने हेतु कहा गया है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है तो उसका नाम मतदाता सूची से कटवाने हेतु फार्म-7 आनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता के नाम, आयु, लिंग अथवा सम्बन्ध में कोई त्रुटि हो तो उसे फार्म-8 के माध्यम से संशोधन करवाने हेतु कहा गया है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *