सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए आह्वान (AHWAHAN) पहल के तहत सीएसआर विभाग के सहयोग से तपेदिक (टीबी) मरीजों को पोषण किट वितरित की। यह आयोजन ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) ने टीबी के उपचार में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज को इस बीमारी से जुड़े मिथकों को तोड़ना होगा, जिससे अधिक से अधिक लोग समय पर इलाज करवा सकें। वहीं श्री ई. सत्य फणी कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि उपचार का नियमित पालन करने से टीबी को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए सीएसआर और मेडिकल टीम की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. तनमय पटेल, विशेषज्ञ (विंध्य चिकित्सालय) ने किया और समन्वय की जिम्मेदारी एस.एस. राजपूत, सहायक अधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) ने निभाई। इस आयोजन में वरिष्ठ डॉक्टरों में डॉ. प्रतिमा महेंद्र, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. हेमा ओरांव, डॉ. बृजेश जैन, डॉ. दीपक डे, डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ और डॉ. प्रितिश राज सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। इस पहल के तहत विंध्य अस्पताल के डॉट्स सेंटर में उपचाराधीन कुल 18 टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई, जिससे अस्पताल की जनसेवा और स्वास्थ्य कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।