पटना। एनटीपीसी बाढ़ में 27वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर पूरे बाढ़ टीम के साथ-साथ सीआईएसएफ, कल्याणकारी संगठनों और अन्य एजेंसियों के सदस्य भी शामिल हुए। समारोह की शुरुआत कार्यकारी निदेशक श्री जी. श्रीनिवास राव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। साथ ही एनटीपीसी गीत का भी गायन हुआ।
जी. श्रीनिवास राव ने सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी बाढ़ की गौरवशाली यात्रा और ऊर्जा क्षेत्र में इसके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने एनटीपीसी बाढ़ से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के समर्पित प्रयासों की सराहना की और कृतज्ञता व्यक्त की।
इस भव्य समारोह में के. एन. रेड्डी (ईडी-पीएम),श्रीकांत केरहालकर (जीएम-ओएंडएम),ए. के. रज़ा (जीएम-मेंटेनेंस एंड एफएम), एस. बी.सिंह (जीएम-प्रोजेक्ट)और मंदाकिनी क्लब की अध्यक्ष कविता राव की गरिमामयी उपस्थिति रही।समारोह के समापन में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा केक काटा गया और एनटीपीसी के प्रतीकात्मक रंग नीले और सफेद गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।