सोनभद्र।राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन दिनांक ३ मार्च २०२५ से ७ मार्च २०२५ तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि इस संकाय विकास कार्यक्रम में ५ से अधिक संस्थाओं के ७० सहायक प्राध्यापकों, शोध छात्रो ,इंजीनियरिंग छात्रों ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आई.आई.आई.टी. प्रयागराज के प्रो. शेखर वर्मा ने वायरलेस तकनीकी नवीन प्रयोगों तथा तकनीक के बारे में चर्चा की। संस्था के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने संकाय विकास कार्यक्रम को मानविकी विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए सराहा। छात्र-छात्राओं के लिए एएमडी xylinx के ट्रेनर द्वारा हार्डवेयर इंप्लीमेंटेशन के लिए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आई.आई.टी बीएचयू के डॉ० ओम पांडे एवं प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आई.ओ.टी.के क्षेत्र में संभावित विकास के बारे में चर्चा किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ० धर्मेंद्र दीक्षित ने टेरा हर्ट्ज कम्युनिकेशन की विशेषताओं, डॉ आनंद शर्मा ने टेरा हर्ट्ज एंटीना के बारे में चर्चा की। अतिथियों का स्वागत कुल सचिव डॉ० आमोद तिवारी तथा अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ० हिमांशु कटियार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के चौथे दिन आई.आई.आई.टी. डी. एम. कुन्नूर के डॉ. विनय तिवारी,बी. बी. ए. यू. लखनऊ के डॉ.मंगलदीप के द्वारा एफ. पी. जी. ए. बॉर्ड पर विभिन्न सर्किट एवं अनुप्रयोगों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशांत पांडे , डॉ० पीके, डॉ० अभिनव, दीपक, सिकंदर, रोहित शुक्ला, शांतेश्वर, आशीष, राहुल का योगदान सराहनीय रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।