राउरकेला। राज्य के अन्य भागों की तरह राउरकेला में भी 5 मार्च को महान कलिंग वीर बीजू पटनायक की 109वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (एच.आर.), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (परियेाजना), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टी.ए.एवं सी.एस.आर.), पी.के.स्वाईं, मुख्य महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यानकृषी), बी.के.जोजो तथा इस्पात संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं इस्पात शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सेक्टर-2, चौक स्थित महान नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
एक वीर राष्ट्रवादी, एक क्रांतिकारी नेता, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजनेता, एक उत्साही उद्योगपति और मानवतावाद के पक्षधर कलिंग वीर बीजू पटनायक को आधुनिक ओड़ीसा का निर्माता भी कहा जाता है। राष्ट्र के प्रति अपने अटूट प्रेम के कारण उन्होंने न केवल ओड़ीसा बल्कि पूरे भारत के लोगों के दिलों में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।