अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र में स्थित कसरहट्टी मोहल्ले में स्थित घर में घुसकर आभुषण, घरेलु बर्तन, सिलेण्डर, टीवी आदि चोरी के आरोप में पुलिस ने चोरी का सामान बरामद करते हुए चार आरोपी चोरों को बुधवार को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की कसरहट्टी मोहल्ला निवासी संदीप ने चोरी की नामजद तहरीर दी थी ।
तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप-निरीक्षक बैधनाथ सिंह द्वारा आरोपी चार अभियुक्त रोहित मौर्या पुत्र अशोक मौर्या निवासी कोईरान बजार ,संदीप कुमार अग्रहरी पुत्र प्रेमचन्द्र अग्रहरी निवासी चौक बाजार, अमित कुमार पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल निवासी नई बाजार, बब्लू कुमार गुप्ता पुत्र गणेश कुमार गुप्ता निवासी कोईरान बाजार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गयी सफेद व पीली धातु के आभुषण, टीवी, इन्वर्टर, एलपीजी गैस सिलैण्डर, घरैलू बर्तन आदि बदामद कर सभी को जेल भेजा गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।