अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र के कसरहट्टी मोहल्ले में घर में ताला बंद कर जमनिया गाजीपुर गए गृह स्वामी की जानकारी पड़ोसी चोरों को होने के बाद चोर घर में घुस कर लाखों रूपए के आभूषण एव नकदी उठा ले गए। चोरी की घटना की जानकारी गृह स्वामी को दो मार्च को हुई जब वह जमनिया से वापस आया।
आसपास पता करने के बाद गृह स्वामी संदीप कुमार ने सोमवार को पुलिस को नामजद तहरीर दिया पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।सूत्रों की मानें तो चोरी गए सामान को बरामद भी कर लिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की संदीप कुमार द्वारा दिए गए नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित मौर्य, पुत्र अशोक कुमार निवासी कोइरान बाजार, संदीप कुमार अग्रहरी पुत्र प्रेमचंद्र चौक बाजार, अमित कुमार पटेल पुत्र बाबूलाल नई बाजार, बब्बू कुमार गुप्ता पुत्र गणेश निवासी कोईरान बाजार को जब हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चोरी गया लाखों का सामान सोने एव चांदी के आभूषण हार, चैन, अंगूठी इत्यादि बरामद किया गया।आगे भी पूछताछ किया जा रहा है नगर हुई अन्य चोरी की घटनाओं को भी खुलने की संभावना है।
अपने ही निकले चोर
संदीप के घर चोरी करने वाले चोर कोई दूसरा नहीं था बल्कि आसपास के उसके मित्र दोस्त ही थे जो जिनका उनके घर आना जाना था और वह सब कुछ से परिचित थे। जब चोरों को जानकारी हुई की 23 फरवरी को घर से गए संदीप एक सप्ताह बाद लोटेगे तो आराम से घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।