67वाँ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से संपन्न

रांची। खान सुरक्षा महानिदेशालय, रांची, कोडरमा और चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, एनटीपीसी, टाटा स्टील एवं डीवीसी के कोयला खदानों में 67वाँ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का आयोजन दिनांक 4 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक किया गया। इस कार्यक्रम का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 1 मार्च 2025 को सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के मेजवानी में बचरा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशक  उज्ज्वल ताह थे। समारोह की अध्यक्षता सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह ने की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप खान सुरक्षा महानिदेशक डॉ. एस. एस. प्रसाद मंचासीन थे।

श्रीमती वृति ताह – प्रथम महिला, खान सुरक्षा महानिदेशालय श्रीमती प्रीति सिंह – अध्यक्षा अर्पिता महिला मंडल, सीसीएल श्रीमती आरती प्रसादइनके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:  आफताब अहमद  निदेशक, खान सुरक्षा, राँची क्षेत्र एन. पी. देवरी  निदेशक, खान सुरक्षा, कोडरमा क्षेत्र  आर. आर. मिश्रा  निदेशक, खान सुरक्षा, चाईबासा क्षेत्र  पवन कुमार मिश्रा  निदेशक (वित्त), सीसीएल, राँची हर्ष नाथ मिश्र निदेशक (कार्मिक), सीसीएल, राँची हरीश दुहन  निदेशक (तकनीकी) (संचालन), सीसीएल, राँची चंद्रशेखर तिवारी – निदेशक (तकनीकी) (परियोजना एवं योजना), सीसीएल, राँची  रमेंद्र कुमार  वरिष्ठ श्रमिक प्रतिनिधि इस समारोह के सफल आयोजन में  बिनोद कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) एवं आईएसओ टीम, तथा  नृपेन्द नाथ, महाप्रबंधक, मगध-संघमित्रा क्षेत्र एवं उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम  सभाध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत, सुरक्षा ध्वजारोहण, सुरक्षा शपथ ग्रहण, श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण, सुरक्षा ज्योति प्रज्वलन एवं सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

इसके पश्चात अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया, जिसके बाद कॉर्पोरेट गीत का प्रस्तुतीकरण हुआ एवं सेवा कार्य के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गान के साथ कार्यक्रम को गति मिली।महाप्रबंधक (मगध-संघमित्रा क्षेत्र) ने स्वागत भाषण दिया, जिसके उपरांत महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव), सीसीएल द्वारा सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत सुरक्षा स्मारिका का विमोचन किया गया।

इसके पश्चात, गणमान्य अतिथियों, सभाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी संबोधन से उपस्थित जनसमूह को लाभान्वित किया। इस अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा: प्रयास आंकड़ों से अधिक महत्वपूर्ण होते हैं, और हमें सुरक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता है। डीजीएमएस से हमें निरंतर सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है, जिससे हम अपनी सुरक्षा रणनीतियों को और प्रभावी बना सकते हैं। सीसीएल सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और हम ‘सुरक्षा प्रथम’ के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

इसके अलावा, मुख्य अतिथि  उज्ज्वल ता ने कहा: विकसित भारत के लिए खनन क्षेत्र का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण डीजीएमएस की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए सीसीएल को बधाई दी और विशेष रूप से खनन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका प्रशंसा की सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से खान सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। इस नाटक के माध्यम से खदानों में सुरक्षा नियमों के पालन एवं सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इसके बाद खान सुरक्षा विषय पर एक भव्य लेज़र शो का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को अत्याधुनिक तरीके से सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। इस अनोखे शो ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।

सभी गणमान्य अतिथियों एवं सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों ने शून्य दुर्घटना  मिशन एवं खदानों में सुरक्षा से संबंधित अपने विचार एवं दृष्टिकोण साझा किए। सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सुरक्षा शपथ ली, जिसमें उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने सहकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

 सुरक्षा मानकों के आधार पर खदानों के विभिन्न पहलुओं के आकलन के उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खदानों को पुरस्कार प्रदान किए गए। ग्रुप A (ओपन कास्ट खदानें)

. प्रथम स्थान: एनटीपीसी का पकरी बरवाडीह ओपन कास्ट खदान. द्वितीय स्थान: सीसीएल का आम्रपाली ओपन कास्ट खदान

. तृतीय स्थान: टाटा स्टील का टाटा एस.ई. ओपन कास्ट खदान ग्रुप B (ओपन कास्ट खदानें). प्रथम स्थान: डीवीसी का तुबिद ओपन कास्ट खदान द्वितीय स्थान: सीसीएल का गिद्दी-ए ओपन कास्ट खदान. तृतीय स्थान: सीसीएल का सायल-डी ओपन कास्ट खदान. प्रथम स्थान: सीसीएल का ढोरी खास भूमिगत खदान . द्वितीय स्थान: सीसीएल का चूरी भूमिगत खदान. तृतीय स्थान: सीसीएल का गोविंदपुर भूमिगत खदान इस कार्यक्रम में खान सुरक्षा महानिदेशालय, एनटीपीसी, टाटा स्टील, डीवीसी, सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं मुख्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे। सीसीएल सुरक्षा समिति, कल्याण समिति, जेसीएससी एवं कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बने।

प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों की भी इस कार्यक्रम में विशेष भागीदारी रही, जिन्होंने कार्यक्रम की जानकारी को व्यापक रूप से प्रसारित किया।कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, आयोजन समिति एवं श्रमिकों के योगदान को सराहा गया। यह भव्य आयोजन खान सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *