कर्मचारियों व अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दी बधाई
भदोही । आकांक्षी विकास खण्ड औराई जनपद भदोही को ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग के आधार आंकाक्षी विकास को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी विशाल सिंह विकास खण्ड कार्यालय पहुॅचकर, ब्लाक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी दिलीप कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना व प्रशंसा करते हुए बधाई दी, और कहा कि आप लोगों के कड़ी मेहनत लगन के कारण जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है व शासन द्वारा विकास के लिए पुरस्कार स्वरूप 2 करोड़ 50 लाख की धनराशि मुहैया करायी गयी है। उस पैसे का अच्छे कार्य सदुपयोग के लिए किया जाय जिससे विकास खण्ड औराई में विकास दिखाई दे। उन्होंने कहा कि भदोही मीरजापुर रोड नरथुआ तालाब अग्नि बालि जगह सुन्दरीकरण कराया जाय। जिससे विन्ध्याचल आने जाने वाले पर्यटक रूके। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि आंकाक्षी जनपद में के जितने इण्डीकेटर्स है उसमें कौन सा पिछड़ा हुआ है उस पर तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। जहॉ ब्लाक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी दिलीप कुमार, सीएम फेलो डॉ0 मधू शास्त्री, एवं अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।