चन्दौली/ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि जनपद चन्दौली के ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ-पैर कटे हों, उन्हें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा निःशुल्क हाथ-पैर, कैलिपर आदि लगवाया जाना है। ऐसे लाभार्थी जिन्हें निःशुल्क हाथ-पैर लगवाना हों, वे अपना एक फोटो, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बिछियाकला, चन्दौली में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के उपरांत उन्हें नियत तिथि को शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर लगवा दिया जाएगा। शिविर आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।