चन्दौली/महाशिवरात्रि पर चतुर्भुजपुर स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर और सकलडीहा कस्बा के माहेश्वर मंदिर पर आस्थावानों की भीड़ जलाभिषेक के लिये उमड़ता है। इसके साथ ही दोनों जगह से शिव बारात निकाला जाता है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही मंदिर से लेकर रेलवे क्रासिंग तक बैरियर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पर अधिकारियों से जानकारी लिया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंदिर पर पहुंचकर बैरियर,सीसी कैमरा और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर विशेष सुरक्षा के साथ कासन पर गाड़ियों को चलाने के बारे में रेलवे विभाग के अधिकारियों को बताया। हर हाल में सुरक्षा और शांति पूर्वक व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा,तहसीलदार,सीओ रघुराज, राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय लेखपाल और प्रधान मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
