काशी तमिल संगमम का समापन समारोह नमो घाट, वाराणसी में संपन्न

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, ओडिशा के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि हुए शामिल 

वाराणसी,: काशी तमिल संगमम का भव्य समापन समारोह वाराणसी के प्रतिष्ठित नमो घाट पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री  डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि काशी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए हम विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। सरकार के प्रयासों से युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता और सतत विकास को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ ऐसे समय में हो रहा है जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया गया है, और यह संगमम केवल अतीत को संजोने का नहीं, बल्कि आधुनिक भारतीय संस्कृति को आकार देने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने काशी तमिल संगमम 3.0 को संस्कृति के एकीकरण और प्रेम व सम्मान के एक सूत्र में पिरोने का महोत्सव बताया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह आयोजन भारत की एकात्मता और “विविधता में एकता” का प्रतीक बन रहा है।

इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा कि काशी और तमिलनाडु की गहरी जड़ें सांस्कृतिक समृद्धि का उत्सव मनाने के लिए एक साथ आई हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों से भारत की शिक्षा और सांस्कृतिक नीतियां अब वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 जैसी पहल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं और अनुसंधान, नवाचार, एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दे रही हैं।

काशी तमिल संगमम 3.0 के इस सफल आयोजन ने भारत की गंगा-जमनी तहज़ीब और सांस्कृतिक एकता को और अधिक सशक्त किया है। यह आयोजन न केवल भविष्य की पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक माध्यम बना, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को भी बल दिया। समापन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने भारत की सांस्कृतिक और शैक्षिक विरासत को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया, जिससे आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें और एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत का निर्माण हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *