वाराणसी, / आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त के सजीव प्रसारण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भागलपुर, बिहार से हो रहे इस प्रसारण को केंद्र परिसर में दिखाया गया, जिसमें विधायक सेवापुरी नील रतन पटेल मुख्य अतिथि तथा भाजपा महिला मोर्चा वाराणसी की अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंह और प्रगतिशील कृषक उदाभान सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल लगभग 20 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया। इस सजीव प्रसारण कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 823 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ, आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।