बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारना शिक्षक का कर्तव्य – सांसद विरेन्द्र सिंह 

फ्लावर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न 

चहनियाँ । सिद्धनाथ शर्मा एवं राजपति देवी मेमोरियल फ्रेंडशिप फ्लावर पब्लिक स्कूल नदेसर मारूफपुर का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।

 कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया ।

 मुख्य अतिथि सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वह काबिले तारीफ है, मैं शिक्षकों को तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया है ।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जब भी आपको मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा । इस संस्था के प्रति मेरा जुड़ाव और लगाव है जब कभी फुरसत मिलेगी मैं आपके बीच में आता रहूंगा और आप को हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाता हूं ।

विशिष्ट अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि आज जो कुछ हमें मिला है वह संविधान की देन है आज संविधान को बचाने का समय है, इसके रास्ते आज हम अपने जीवन को ,अपने भविष्य को सुरक्षित और संरक्षित रख सकते हैं ।

सभी प्रबुद्ध समाज के लोगों से आह्वान करता हूं कि आप की जिम्मेदारी और भी है की मजबूती के साथ हम सभी को ताकत दें। जिससे हम आप सभी की लड़ाई सदन से संसद तक लड़ सकें। यह विद्यालय परिवार पांच दशक से ज्यादा समय से शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है ,मैं इस विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूं कि जब भी मुझे अवसर मिला मैं आपके बीच आकर के इन बच्चों के उत्साहवर्धन में अपना अमूल्य समय दिया। बच्चों ने गीत, संगीत ,डांस, ड्रामा, एकांकी ,अभिनय  की बेहतरीन झलकियां प्रस्तुत किए जिससे मन आनंदित और प्रफुल्लित हुआ। मैं विद्यालय परिवार को हर संभव मदद देने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।  बच्चों ने राधा कृष्ण डांस, देश भक्ति ड्रामा, कव्वाली, ग्रुप डांस ,डांस कॉमेडी और होली डांस कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया ।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर आरके शर्मा ,अंजनी कुमार विश्वकर्मा ,जोखू सिद्दीकी ,राहुल अग्रहरि ,डॉक्टर पीएम दुबे ,डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ,डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह यादव ,सुभाष यादव ,घनश्याम विश्वकर्मा ,डॉक्टर बिंद्रा प्रसाद मौर्य, डॉक्टर रामाधार विश्वकर्मा ,ओम प्रकाश यादव ,अरुण कुमार यादव ,इंद्रजीत यादव ,नीरज मिश्रा, अश्वनी कुमार विश्वकर्मा ,विजय राज रवि ,नीरज विश्वकर्मा, सुनील यादव, विनोद मौर्य, बाली श्रीवास्तव सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन काशीनाथ मौर्य ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *