राष्ट्रसंत गाडगे जी महाराज अन्धविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जनजागरण कर समाज को नई दिशा दी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भनगर में राष्ट्रसंत परम पूज्य गाडगे जी महाराज की 149 वीं जयन्ती कार्यक्रम को सम्बोधित किया

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रसंत गाडगे जी महाराज सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे, जिन्होंने जातिवाद, अन्धविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जनजागरण कर समाज को नई दिशा दी। गाडगे जी महाराज का जीवन समाज में जागरूकता और सुधार लाने का प्रेरणास्रोत रहा है। वे जहां भी जाते, कीर्तन के माध्यम से शिक्षा और स्वच्छता का संदेश देते और अपने साथ झाड़ू रखकर स्वच्छता के प्रति जनमानस को प्रेरित करते। गाडगे जी कहते थे कि ईश्वर का वास वहीं है, जहां स्वच्छता है।
मुख्यमंत्री ने प्रयागराजवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयागराज ने महाकुम्भ के आयोजन में स्वच्छता और सुव्यवस्था की मिसाल पेश की है। यहां की जनता ने महाकुम्भ को अपना आयोजन मानकर अतिथि सेवा का जो भाव दिखाया है, वह सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष संत गाडगे जी महाराज की 150वीं जयन्ती को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। डबल इंजन सरकार समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है और स्वच्छता के इस संदेश को और अधिक विस्तार देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विधान परिषद् सदस्य सुरेन्द्र चौधरी की इस बात के लिए विशेष सराहना की कि उन्होंने संत गाडगे जी की 149वीं जयन्ती के अवसर पर इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित कराया। संत गाडगे जी महाराज की जयन्ती पर आयोजित यह समारोह न केवल स्वच्छता के महत्व को दोहराने का अवसर बना है, बल्कि सामाजिक सुधारों के प्रति जनचेतना को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ है। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर संतोषाचार्य जी महाराज ‘सतुआ बाबा’, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संत गाडगे जी महाराज के अनुयायी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *