स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार के लिए सभी निकाय कार्मिक एकजुट होकर करें प्रयास – ए.के. शर्मा 

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने वाराणसी से निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को वाराणसी प्रवास के दौरान सभी नगरीय निकायों में साफ़ सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ जलापूर्ति, कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर व्यवस्थापन एवं प्रबंधन कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की महाशिवरात्रि पर्व, होली, महाकुंभ एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत सभी निकाय साफ़ सफाई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छ जलापूर्ति और शौचालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। मैन और मशीन का समुचित उपयोग कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। कार्मिकों की निकाय कार्यों को लेकर चलता हुआ की मानसिकता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के मामले में शिकायत आने पर जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

 नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में सभी निकायों ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाए की है, जिसे अभी बनाए रखना है। महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ से श्रद्धालुओं का फुटफॉल प्रयागराज के सभी मुख्यमार्गों से होकर प्रदेश के मुख्य धार्मिक स्थलों व पर्यटन क्षेत्रों पर बढ़ेगा। ऐसे स्थानों पर नदी घाटों, जलाशयों की साफ़ सफ़ाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे। श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, निकायों के मुख्य मार्गो की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचायलयों की साफ सफाई, मोबाइल और पोर्टेबल शौचायलयों की पर्याप्त व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख़्ता व्यवस्था रहे। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाए गए शेल्टर होम्स और स्वागत शिविरों में चाय और जलपान की भी व्यवस्था संचालित रहे। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर निकाय स्थित सभी शिवालयों के आसपास साफ सफाई, स्वच्छ जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, पूजा सामग्री और कूड़ा कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देंगे। कूड़ा प्रबंधन के लिए सभी एमआरएफ सेंटर एक्टिव रहे। मुख्यालय स्थित डी ट्रिपल सी के माध्यम से अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी फील्ड ऑफिसर तत्परता से कार्य करेंगे।

 नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो चुका है, प्रयागराज वाराणसी को छोड़कर प्रदेश के सभी गंगा टाउन का स्वच्छ सर्वेक्षण हो चुका है। कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप सभी निकाय व्यवस्थापन एवं प्रबंधन करें, जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण में निकायों का बेहतर प्रदर्शन हो सके।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के सहयोग से साफ-सफाई व्यवस्था एवं जागरूकता सुनिश्चित की जाये। श्रद्धालुओं को वातावरणीय व व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के उपयोग तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संवेदित करते हुए उन्हें जागरूक किया जाये, जिसके लिए विभिन्न आईईसी एक्टिविटी व स्थायी एवं अस्थायी पीए सिस्टम का उपयोग किया जाये।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सिंगल प्लास्टिक पर्यावरण संरक्षण में बाधक और जीवन के लिए खतरा है। निकायों में प्लास्टिक मुक्त आयोजन के लिए जागरूकता के साथ ही प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल सभी स्तरों पर निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। अभियान चलाकर प्रतिबन्धित प्लास्टिक कैरी बैग तथा प्लास्टिक से निर्मित अन्य उत्पादों का उपयोग भी प्रतिबंधित करें। साथ ही जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक कैरीबैग के स्थान पर अन्य विकल्पों जूट बैग, कपड़ों का बैग इत्यादि का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।

सचिव/निदेशक अनुज कुमार झा ने भी सभी निकायों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा अधिकारियों को ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद रहकर श्रद्धालुओं को उच्चतम व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में महापौर वाराणसी, नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त वाराणसी एवं जलकल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे तथा सचिव एवं निदेशक अनुज कुमार झा, अपर निदेशक श्रीमती ऋतु सुहास, अपर निदेशक (प/क) डॉo असलम अंसारी, प्रदेश के सभी नगर निगमों से नगर आयुक्त, सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *