ब्लाक प्रमुख-नगवॉ  ने  हरी झंडी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा का किया शुभारंभ

सोनभद्र। भूमि संरक्षण अधिकारी, राबर्ट्सगंज-सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद-सोनभद्र में वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर वाटरशेड विकास के विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से परियोजनाओं के परिणाम परक कार्यों, उसके परिणामों तथा लाभों के बारे में अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाने एवं जल की महत्ता को लेकर ‘वाटरशेड यात्रा अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार की वाटरशेड यात्रा प्रचार वाहन जनपद में पहुँची। इसी क्रम में 21 फरवरी को विकास खण्ड-नगवां पहुँची। विकास खण्ड-नगवां (डब्लू०डी०सी०-03) के माइक्रो वाटरशेड-डोरिया एवं वैनी, में भूमि संरक्षण अधिकारी, राबर्ट्सगंज-सोनभद्र (कृषि विभाग) द्वारा वाटरशेड विकास से सम्बन्धित कार्य सम्पन्न किये गये, जहाँ पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, ब्लाक प्रमुख नगवां, आलोक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा का शुभारम्भ किया गया, जिसमें कोआपरेटिव अध्यक्ष आमडीह, परमानन्द सिंह (विशिष्ठ अतिथि) तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० महेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी-नगवां, डॉ० जितेन्द्र कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ० अवधेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी, राबर्ट्सगंज तथा ब्लाक के अधिकारी एवं कर्मचारी व विभाग से सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यहाँ से ‘वाटरशेड विकास यात्रा प्रचार वाहन व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए माइक्रो वाटरशेड डोरिया पहुँची जहाँ पर वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के अन्तर्गत चेकडैम निर्माण हेतु ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया एवं डोरिया में ब्लाक प्रमुख द्वारा ही निर्मित चबुतरे का लोकार्पण भी किया गया। 

महिलाओं, बच्चों एवं स्वयं सहायता के महिलाओं के द्वारा डोरिया ग्राम पंचायत से शिवमंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली गयी तथा शिवमंदिर पर ब्लाक प्रमुख नगवों, भूमि संरक्षण अधिकारी,ग्राम प्रधान, किसानों एवं छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया तथा वहीं पर उनके द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इसके उपरान्त रैली निकालकर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजना से सम्बन्धित विकास कार्यों, जल संरक्षण एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गयी, जिसमें महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया तथा गाँव में घूम-घूम कर जल संरक्षण की अपील और योजना की जानकारी दी गयी। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *