राउरकेला इस्पात संयंत्र  ने एस.पी.एस.बी. इंटर स्टील प्लांट हॉकी चैंपियनशिप-2025 जीती

राउरकेला/  स्थानीय इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) स्टील प्लांट  स्पोर्ट्स बोर्ड (एस.पी.एस.बी.) इंटर स्टील प्लांट हॉकी चैंपियनशिप-2025 का चैंपियन बनकर उभरा, जिसने फाइनल मैच में टाटा स्टील पर रोमांचक जीत हासिल की। ​​यह रोमांचक मुकाबला नाटकीय रूप से अचानक समाप्त हुआ, जिसमें आर.एस.पी. ने टाटा स्टील को 1-0 से हराया। 

आर.एस.पी के खिताब अपने नाम करने से पहले, शुरू में, मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था और दोनों टीमें पेनल्टी शूटआउट में 2-2 से बराबर रहीं । इस जीत के साथ, गत विजेता आरएसपी ने न केवल चैंपियनशिप बरकरार रखी, बल्कि 2023 के फाइनल में टाटा स्टील से मिली हार का मूह तोड़ जवाब दिया, जो उसका 19वाँ एसपीएसबी खिताब है। कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने  विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं एवं सी.एस.आर), श्री पी.के.स्‍वाईं भी उपस्थित थे। एस.एस.एम. के एम.ओ.एम.टी., अनिल मलिक ने समापन समारोह का संचालन किया।   गौरतलब है कि, यह एस.पी.एस.बी मैच बीजू पट्टनायक हॉकी स्टेडियम में खेला गया I   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *