नगर निकायों के विनियमित क्षेत्र व डूडा के कार्यो के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने की बैठक

प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु ईओ को एडीएम ने निर्देशित किया

भदोही। नगर निकाय एवं विनियमित क्षेत्र के कार्यों की अपर जिलाधिकारी वीरेन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने नगर निकाय के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान एमआरएफ योजना के अंतर्गत कार्य, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना अंतर्गत कार्य, वेंडिंग जोन ,स्वच्छता कार्यक्रम, 15 वें राज्य वित्त, अन्य विकास कार्यों के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों की प्रगति व किस्त के रूप में प्राप्त धनराशि व स्वीकृत कार्य, पेयजल आदि के अंतर्गत स्वीकृत करने, गौशाला निर्माण, गोवंश को पकड़कर गौशाला में स्थापित किए जाने की प्रगति, आगामी मानसून के दृष्टिगत ड्रेनेज, जल निकासी की व्यवस्था, पं दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की स्थिति के विभिन्न आयामों सहित प्रगति समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने सभी आयामों पर बिन्दुवार गंभीरता से व ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट योजना के अंतर्गत जमीन चिन्हित कर उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को आगे की कार्यवाही हेतु भेजे। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार के स्तर से टीम गठित करते हुए  नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सरकारी जमीनों का डी माइग्रेशन कराया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाकर दुकानों पर छापेमारी कर प्लास्टिक जब्त करते हुए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।


प्लास्टिक पालीथीन के उपयोग पर प्रतिबन्ध हेतु चलाये गये अभियान की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, गोवंश को पकड़कर गोशाला में स्थापित किये जाने की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, एम०आर०एफ० योजना के अन्तर्गत कार्यों की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट योजना के अन्तर्गत कार्यो की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, पं० दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 एवं 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति माह जनवरी 2025 तक पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जनवरी 2025 तक 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत टाइड ग्रान्ट हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से स्वीकृत कार्य की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत अनटाइड ग्रान्ट हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से स्वीकृत कार्य की प्रगति माह जनवरी 2025 तक 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत टाइड ग्रान्ट हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से स्वीकृत कार्य की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के पेयजल हेतु व्यवस्था मद में वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति माह जनवरी 2025 तक,राज्य सेक्टर के सीवरेज एवं जलनिकासी याजना मद में वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति माह जनवरी 2025 तक, वंदन योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की अद्यतन स्थिति माह जनवरी 2025 तक,मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति जनवरी 2025 तक विभिन्न आयामों सहित प्रगति समीक्षा की गई।

इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी,एलबीसी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *