एम्स रायबरेली को एनटीपीसी की सौगात: बनेगा सात मंजिला बालिका छात्रावास

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)रायबरेली में एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) नीति के तहत सात मंजिला बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। इस आशय का करार एम्स और एनटीपीसी के बीच संपन्न हुआ। समझौते पर एनटीपीसी ऊँचाहार की ओर से मानव संसाधन प्रमुख रुमा दे शर्मा और एम्स की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंद राजबंशी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ऊँचाहार परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्ष अनुपमा श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक प्रीति सिन्हा, सीएसआर टीम, एम्स की डीन डॉ. नीरज कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस छात्रावास में कुल 65 कमरे होंगे, जिससे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस पहल से एनटीपीसी द्वारा रायबरेली जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को एक नया आयाम मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *