भूगर्भ जल दोहन विषयक कालीन उद्यमियों द्वारा उठाए गए विसंगतियों व समस्याओं का जिलाधिकारी ने किया समाधान
भदोही / अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद/ जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित कालीन उद्यमियों द्वारा उठाए गए भूगर्भ जल दोहन संबंधी नियमों विषयक समस्याओं का समाधान किया गया साथ ही भूगर्भ जल संसाधन विषयक कार्यशाला एकमा व सीईपीसी पदाधिकारीयों,उद्यमियों व जनमानस के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर जिओफिजिसिस्ट स्वपनिल राय द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक गंभीरता से जानकारी दी गई।
एकम के मानद सचिव पीयूष बरनवाल, सीईपीसी पदाधिकारी असलम महमूद, मैमब वूलेनस प्रा. लि.व अन्य द्वारा भूजल दोहन से संबंधित उठाए गए बिंदुवार समस्याओं का जिलाधिकारी विशाल सिंह ने युक्त युक्त तर्कसंगत समाधान किया। डीएम ने सीनियर जिओफिजिसिस्ट स्वपनिल राय को निर्देशित किया कि उद्यमियों व कालीन निर्माता द्वारा भूगर्भ जल विभाग में एनओसी के आवेदन व नवीनीकरण हेतु जो भी नियम है व आवश्यक डॉक्यूमेंट की एक सूची बनाकर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे उद्यमियों को भूगर्भ जल नीति संबंधित सभी जानकारी सहजता व सुलभता से प्राप्त हो सके।
भूगर्भ जल दोहन व संसाधन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भूगर्भ जल प्रबंधन के महत्व और इसके संबंध में जागरूकता फैलाना था। सीनियर जिओफिजिसिस्ट स्वपनिल राय ने पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसमें उन्होंने भूगर्भ जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे हम भूगर्भ जल का संरक्षण कर सकते हैं और इसका सबस्टेनेबल उपयोग कर सकते हैं।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, “भूगर्भ जल प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है और हमें इसके बारे में जागरूक रहना चाहिए। हमें अपने जल संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए और इसका सबस्टेनेबल उपयोग करना चाहिए।”
कार्यशाला के अंत में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कहा, “आशा है कि यह कार्यशाला हमें भूगर्भ जल प्रबंधन के बारे में जागरूक करने में मदद करेगी।” कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक,, डीआईओ डॉ पंकज कुमार, इम्तियाज अहमद, कारपेट सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से सचिव संजय श्रीवास्तव, सह सचिव राकेश अग्रवाल आदि उद्यमी व जन मानस उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।