डिजिटल काप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री के प्रभावी कियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

भदोही / डिजिटल काप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री के कियान्वयन हेतु जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश-दिया गया।

राजस्व विभाग – प्रत्येक दिवस काप सर्वे के अन्तर्गत प्रत्येक लेखपाल द्वारा 100 सर्वे कराया जाये।राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन किये गये फसल सर्वे को अप्रूव या रिजेक्ट किया जाये। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक लेखपाल द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाये। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाये। लेखपाल के पोर्टल पर भूमि जोड़ने में 15 प्रतिशत तक भी कृषक का नाम मिलने पर फार्मर रजिस्ट्री बन जाती है। लेखपाल के पोर्टल पर पूर्व में बने फार्मर रजिस्ट्री को शत-प्रतिशत अप्रूव / रिजेक्ट कर दिया जाये।

पंचायत विभाग- प्रत्येक दिवस में काप सर्वे में लगे हुए समस्त सर्वेयर द्वारा 100 सर्वे कराया जाये। फार्मर रजिस्ट्री में प्रत्येक राजस्व ग्राम में डुग्गी / मुनादी कराकर फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रेरित किया जाये। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत सहायक / रोजगार सेवक द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाये। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाये।

जिला पूर्ति विभाग-प्रत्येक कोटेदार खाद्यान्न वितरण के समय कार्ड धारकों से पहले फार्मर आई०डी० चेक करने के उपरान्त ही खाद्यान्न का वितरण करना है। यदि उनके द्वारा फार्मर आई०डी० नहीं बनवायी गयी है तो नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र को बुलाकर फार्मर रजिस्ट्री बनवायी जाये। कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी प्रत्येक दिवस काप सर्वे के अन्तर्गत प्रत्येक सर्वेयर द्वारा 100 सर्वे कराया जाये।फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक टीएसी, एटीएम एवं बीटीएम द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाये। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाये।

जिला समन्वयक, सहज जन सेवा केन्द्र- प्रत्येक सहज जनसेवा केन्द्र के कार्मिक ग्राम प्रधान व कोटेदार से सम्पर्क कर प्रत्येक दिवस 20-20 फार्मर रजिस्ट्री बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह ,जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, डीपीआरओ संजय मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी आदि संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *