नौगढ़ में जन चौपाल का आयोजन
नौगढ़। चन्दौली प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने 03 महिलाओं की गोदभराई व 02 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। प्राथमिक विद्यालय मलेवर व प्राथमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में जन चौपाल का भी आयोजन किया गया।
जिसमें गांववासियों की समस्या को सुनकर समाधान कराने का भरोसा खण्ड विकास अधिकारी ने दिया। विभिन्न विभागीय व स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर के बताया कि सरकार की ओर से संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर के पात्रों को लाभान्वित कराया जाय।
खण्ड विकास अधिकारी ने तीन महिलाओं की गोद भराई व दो बच्चो का अन्नप्रासन्न कराया । कहा कि चन्दौली प्रशासन आपके द्रार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर गांव वासियों को सरकार की संचालित जनहितकारी योजनाओं का सुलभता से निर्धारित मानक के अनुरूप पात्रों को लाभ दिलाया जाना है। जन चौपाल में मनरेगा मजदूरी भुगतान चकरोड प्रधानमंत्री आवास विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन ईत्यादि समस्यायों से संबंधित प्रार्थना पत्र पड़ा।जिसका एक सप्ताह में स्थलीय सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि व गांव वासी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
