मुथाई इंडिया ने शालिनी को बनाया वुमेन कमीशन का चेयरमैन

डीडीयू नगर। डब्लूबीसी एमच्योर मुथाई इंडिया ने जनपद की वरिष्ठ खिलाड़ी व कोच नगर निवासी शालिनी सिंह को वुमेन कमीशन की चेयरपर्सन बनाया है। जिसकी जानकारी होने पर जनपद की महिला खिलाड़ियों सहित विभिन्न खेलों से जुड़े एसोसिएशन, खिलाड़ी व कोच आदि ने शालिनी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । शालिनी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि मातृ शक्ति को खेल के अवसर प्रदान हो रहे हैं और हमें इसका नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं संस्थान के इस दिए गए जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए समाज में एक मिसाल खड़ी करने की कोशिश करूंगी। मैं डब्लूबीसीएएमटीआई के डायरेक्टर संजीव कुमार व चेयरमैन दया चंद भोला का आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मुझे ऐसी जिम्मेदारी के लायक समझा । मेरे लक्ष्य होगा कि मैं इस खेल में महिलाओं की भूमिका को अधिक से अधिक तय करते हुए मुथाई को खेल जगत में एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश करूंगी।

बताते चलें कि शालिनी सिंह जिले में खेल एसो. मे मुथाई की सचिव भी रहीं हैं। और अपने खेल के माध्यम से जिले में ही नहीं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *