कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 का आगाज

रांची : सीएमपीडीआई के ‘‘रबीन्द्र भवन’’ में 03 फरवरी, 2025 से 05 फरवरी, 2025 तक आयोजित तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, जेसीसी सदस्य सर्वश्री अशोक यादव, आर0पी0 सिंह एवं देवेन्द्र तिवारी, महाप्रबंधक (का0 एवं प्र0) संजय कडम्बार, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मौके पर श्री कुमार ने कहा कि यह टूर्नामेंट अंतर कम्पनी के खिलाड़ियों से मिलने, विचार एवं अनुभव साझा करने तथा खेलने का मंच प्रदान करता है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता बल्कि यह मानसिक रूप से सबल बनाता है। खेल भावना में हार-जीत का कोई स्थान नहीं होता है। खेल हमें बेहतर करने का प्रेरणा एवं  हमें उत्साह उत्पन्न करता है।

टूर्नामेंट की शुरूआत कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के गायन से हुई। तत्पश्चात् सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने कोल इंडिया तथा इसकी अनुषंगी कम्पनियों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में सिंगल्स एवं डबल्स ओपेन एवं टीम चैम्पियनशिप का मुकाबला होगा।

ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में मेजबान सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड-कोलकाता, ईसीएल-संकटोरिया, बीसीसीएल-धनबाद, सीसीएल-रांची, डब्ल्यूसीएल-नागपुर, एसईसीएल-बिलासपुर, एनसीएल-सिंगरौली,एमसीएल-सम्बलपुर एवं एससीसीएल-कोठाकुडम् की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *