समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने वजट को बताया छलावा
वाराणसी । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सत्र 2025-26 का वार्षिक बजट आम जनता एवं माध्यम वर्गीय के साथ छलावा भरा निराशाजनक बजट है। सरकार ने आंकड़ों से जनता की भावनाओं के साथ खेल कर छलावा किया है। क्योंकि इनकम टैक्स के न्यू रेजीम स्लैब में बड़ी राहत देने ढिंढोरा पीटने के नाम पर 12 लाख की सीमा पार करते ही 4 लाख के ऊपर से टैक्स की गणना होगी अर्थात किसी की वार्षिक इनकम 12 लाख 100 रुपए है तो वह टैक्स के दायरे में आ जाएगा, उसे अब 4 से 8 लाख के आय पर 5% और 8 से 12 लाख के आय पर 10% प्रतिशत के साथ 60 हजार आय कर और 12 लाख के ऊपर 100 रुपए पर 15% ब्याज यानि कुल 60,015 रूपये सरकार को आयकर देना पड़ेगा।

बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और युवाओं पर ध्यान नही रखा गया है l आधारभूत ढांचा एवं परिवहन को अनदेखा किया गया है l पेट्रोल-डीज़ल को पूर्व की भांति टैक्स में छूट के दायरे से बाहर रखा गया है। किसानों की मांग के अनुरूप कुछ भी नहीं किया गया है। जीएसटी की तत्कालीन परिस्थितियों से परेशान व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई है।
श्री जायसवाल ने कहा कि कुल मिला जुलाकर जुमलेबाजी वाला और निराशाजनक बजट है l इससे किसी का भला होने वाला नहीं है। महंगी पढ़ाई , महंगी दवाई, महंगी थाली से मध्यम वर्ग को कोई राहत होने वाली नहीं है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।