काशी आने वाले श्रद्धालुओं की अवस्थापना सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित

*पर्यटन सूचना केन्द्र/सहायता केन्द्र पर पर्यटको को दी जा रही समुचित सूचनाएं*

*पर्यटन सूचना केन्द्र/सहायता केन्द्र पर पर्यटक पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी*

वाराणसी। महाकुम्भ के दृष्टिगत काशी आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा भी समुचित व्यवस्थाये सुनिश्चित कराई गई है। महाकुम्भ के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा कैण्ट रेलवे स्टेशन, लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर, सारनाथ, राजघाट पर्यटन सूचना केन्द्र, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट के अतिरिक्त दो नये स्थान बनारस रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैण्ड पर श्रद्धालुओं को सूचनाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन सूचना केन्द्र/सहायता केन्द्र पर पर्यटक पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी।

 महाकुम्भ के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ के ब्रोसर्स, सिटी मैप एवं जनपद वाराणसी के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। महाकुम्भ के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा माह जनवरी में 212 नये पेईंग गेस्ट हाउस संचालकों का पंजीकरण कर लाईसेन्स दिया गया, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं की अवस्थापना में सुविधा हो सके। अब तक लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं/पर्यटकों को वाराणसी के पर्यटक स्थलों तथा महाकुम्भ से सम्बन्धित जानकारी दी जा चुकी है। जिसमे कैण्ट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन एवं दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक है। जनपद वाराणसी के आस-पास के पर्यटन स्थल विशेषकर मीरजापुर के विन्ध्यवासिनी धाम, चन्दौली एवं सोनभद्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ-साथ इको-टूरिज्म से सम्बन्धित जानकारी भी दी जा रही है एवं उन स्थलों को देखने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *