कुम्भ से स्नान कर छत्तीसगढ़ सूरजपुर लौट रहे वाहन पलटा, एक की मौत,6 घायल

राकेश जयसवाल 

डाला। सोनभद्र वाराणसी शक्ति नगर राजमार्ग पर वाहन संख्या CG 29 AH 1083 जो रावटसगंज से छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी अनियंत्रित होकर बाएं तरफ एक मोटरसाइकिल में धक्का मारते हुए प्रितनगर चोपन में पलट गई जिसमें बैठे यात्री घायल हो गए तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भिजवाया गया क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से अलग खड़ा कर नाम पता की जानकारी की गई तो वाहन संख्या सीजी 29 ए एच 1083 के चालक रोहित साहू पुत्र अवधेश साहू निवासी कृष्णापुर थाना सूरजपुर जनपद रामानुज नगर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष की मृत्यु हो गई है,

घायलों में बैठे यात्री मुन्ना साहू पुत्र मानिकचंद निवासी कल्याणपुर थाना सूरजपुर जनपद रामानुज नगर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष,ईश्वर साहू पुत्र सूरजमन साहू निवासी उपरोक्त उम्र करी 50 वर्ष ,मीरा साहू पत्नी स्वर्गीय राम प्रकाश साहू पता उपरोक्त उम्र कारी 32 वर्ष, प्राची साहू पुत्री स्वर्गीय राम राम प्रकाश साहू पता उपरोक्त उम्र करीब 16 वर्ष,आदर्श कुमार साहू पुत्र स्वर्गीय राम राम प्रकाश साहू पता उपरोक्त उम्र करीब 14 वर्ष, उर्मिला साहू पत्नी ईश्वर साहू पता उपरोक्त उम्र करीब 40 वर्ष, व मोटरसाइकिल चालक राहुल कुमार यादव पुत्र अज्ञात उम्र करीब 25 वर्ष, व सफाई कर्मी कुलदीप उर्फ लंगड़ा पुत्र स्वर्गीय राम जी निवासी रेलवे कॉलोनी चोपन थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष घायल है जिनका इलाज चल रहा है मोटरसाइकिल चालक राहुल कुमार यादव व सफाई कर्मी कुलदीप उर्फ लंगड़ा को रेफर सदर अस्पताल लोढ़ी किया जा रहा है, यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चल रही है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है, घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गई है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *