PVUN पतरातू टाउनशिप में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

  पतरातु। PVUN पतरातू टाउनशिप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम में PVUN के सीईओ आर.के. सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने संबोधन में उन्होंने प्लांट की प्रगति, आस-पास के गांवों में CSR गतिविधियों और आगामी योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, जिनमें बाल भवन और सृजन के बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किए। DAV स्कूल के बच्चों ने CISF और DGR के साथ औपचारिक गार्ड का निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्ट बैंड ड्रिल का प्रदर्शन किया, जबकि DAV स्कूल के छात्रों ने परेड में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के लिए कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं को तीरंदाजी के उपकरण भी प्रदान किए गए।  

इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें CEO मेरिटोरियस अवार्ड, स्पर्श ई-वॉइस और अन्य उपलब्धियों के लिए व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में PVUN के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें श्री देवदीप बोस (जीएम, ओएंडएम), श्री अनुपम मुखर्जी (जीएम, प्रोजेक्ट्स), श्री मनीष खेतरपाल (जीएम, एफएम एंड मेंटेनेंस), और श्री जियाउर रहमान (एचओएचआर) शामिल थे, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्वर्णरेखा महिला समिति की सदस्याएं और अध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर CEO PVUNL द्वारा बैटरी ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया।  

राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम O&M बिल्डिंग, प्रोजेक्ट ऑफिस बिल्डिंग और PVUNL अस्पताल में भी आयोजित किया गया। सभी अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार इस देशभक्ति के पर्व में सक्रिय रूप से शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *