राउरकेला इस्पात संयंत्र ने देशभक्ति के हर्षोल्लास के साथ मनाया भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस 

राउरकेला । इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने देशभक्ति के उत्साहपूर्ण वातावरण में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाया। इस्पात स्टेडियम में आयोजित समारोह में आरएसपी के 2000 से अधिक छात्र एवं कर्मचारी शामिल हुए, जिसे हजारों राउरकेलावासियों ने देखा। निदेशक प्रभारी, आरएसपी, आलोक वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया तथा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बैंड की धुन पर 61 टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की स्काउट्स, गाइड्स, कॉम्बैट एवं सिविलियन टुकड़ियों के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आरएसपी की अग्निशमन सेवाओं तथा सेल हॉकी अकादमी की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट को और भी आकर्षक बनाया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों की टीम ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। मंच पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक, रतन कुमार भी उपस्थित थे।

NTPC

अपने गणतंत्र दिवस संबोधन में निदेशक प्रभारी ने कहा कि इस अवसर पर पूरे इस्पात शहर में देशभक्ति की भावना गूँज उठी है । उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाली प्रतिष्ठित रचना ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगाँठ का विशेष उल्लेख किया और 1817 के ऐतिहासिक पाइका विद्रोह सहित इस आंदोलन में ओडिशा की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने वीर बाजी राउत जैसे शहीदों के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साय को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके सम्मान में उनकी जयंती पर एक सार्वजनिक उद्यान समर्पित किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा । 

ओडिशा की महान स्वतंत्रता सेनानी रमादेवी के प्रेरणादायक शब्दों का हवाला देते हुए कि, “स्वतंत्रता तभी सार्थक है, जब महिलाएँ पुरुषों के बराबर खड़ी हों,” निदेशक प्रभारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राउरकेला हाफ मैराथन में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई, जो धावकों का लगभग 30% थीं।

निदेशक प्रभारी ने आरएसपी के प्रत्येक कर्मचारी और अन्य सभी हितधारकों को कैलेंडर वर्ष 2025 में हासिल की गई उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी, जिसमें कई रिकॉर्ड बने, नए मानदंड स्थापित हुए और नए उत्पादों ने उत्पाद श्रृंखला को समृद्ध किया।

निदेशक प्रभारी ने आगे कहा “विकसित भारत – 2047 सभी 140 करोड़ भारतीयों का साझा सपना और जिम्मेदारी है। राउरकेला की इस धरती से, जहाँ देश की रीढ़ को मजबूत करने के लिए इस्पात का निर्माण होता है, आइए हम अपनी ऊर्जा, नवाचार और ईमानदारी के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, ताकि हमारा देश आत्मनिर्भरता के शिखर को छू सके” ।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट पुरस्कार, संयंत्र के कार्मिकों को जवाहर पुरस्कार, आरएसपी गौरव पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को सम्मानित किया।

इसी प्रकार का एक और समारोह सेक्टर-22 मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहाँ श्री वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया तथा 36 टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। निदेशक प्रभारी ने सुंदर मार्च पास्ट के लिए कनिष्ठ बालक (सिविलियन) वर्ग में  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कैंठाबासा और बालिका वर्ग में बिरसा मुंडा आदर्ष बालिका उच्च विद्यालय को  10,000/- रुपये  का विशेष पुरस्कार प्रदान किये । एसएसआरवी, इस्पात इंग्लिश मध्यम स्कूल, सेक्टर-22 के बैंड प्लाटून को भी कार्यक्रम में उनकी मनमोहक प्रस्तुती एवं सुसंगत धुन के लिए पुरस्कृत किया गया। 

दोनों अवसरों पर अध्यक्ष (दीपिका महिला संघति),, श्रीमती नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान विकास- सीएमएलओ), बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य), बिस्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एम पी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), राजेश दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा),  डॉ. जे के आचार्य, दीपिका महिला संघति की सभी उपाध्यक्षाएँ, डॉ. (श्रीमती) प्रतिज्ञा पलई, श्रीमती रीता रानी, श्रीमती नवनीता पाल चौधरी आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इन कार्यक्रमों का आयोजन आरएसपी के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से किया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दीपिका महिला संघति द्वारा दीपिका महिला जागृति संस्थान, सेक्टर-2 में भी एक समान समारोह आयोजित किया गया। श्रीमती नम्रता वर्मा ने श्रीमती नवनीता पाल चौधरी एवं संघति की सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *