वाराणसी । जनमित्र न्यास, मानवाधिकार जननिगरानी समिति एवं आशा ट्रस्ट, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय मूल की स्वीडन निवासी सुश्री पारुल शर्मा राजदुलारी फाउंडेशन के सहयोग से बघवानाला स्थित राजा सुहेलदेव जनमित्र शिक्षण केंद्र विद्यालय में बच्चों के लिए निःशुल्क शैक्षिक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा 35 बच्चो को स्कूल बैग, कॉपियाँ, पेंसिल, रबर,कटर सहित अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। शैक्षिक सामग्री पा कर बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता, उत्साह एवं आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना तथा उनकी पढ़ाई में आने वाली मूलभूत आर्थिक बाधाओं को दूर करना था।


इस अवसर पर संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती श्रुति नागवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है। यदि बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएँ, तो वे अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक एवं मनमोहक बना दिया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता आनंद निषाद द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व, भारतीय संविधान, नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में सरल एवं विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, जिससे बच्चों में राष्ट्रीय चेतना, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की समझ विकसित हो सके।

कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय अभिभावकों एवं संस्था के कार्यकर्ताओं ने इस शैक्षिक पहल की सराहना की तथा दानकर्ता श्रीमती पारुल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सकारात्मक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जनमित्र न्यास एवं शिक्षा प्लस वयस्क साक्षरता कार्यक्रम के पहल पर पहली बार ग्रामीण महिलाओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ग्राम में प्रभात फेरी लगाकर मनाया गया, महिलाओं ने भरपूर उत्साह से पूरे ग्राम में फेरी लगाकर गणतंत्र दिवस जिंदाबाद, देश के शहीद जवान अमर रहे जैसे नारे बुलंद किया | महिलाओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था, जीवन की दूसरी पारी में सफर कर रहीं ये महिलाएं पहली बार गणतंत्र दिवस मना रहें थीं, इन्होने पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत, हर उम्र में पढाई, यही है सच्ची आजादी जैसे नारों से अपनी ख़ुशी जाहिर किया |

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
