औरैया। एनटीपीसी औरैया में 26 जनवरी, 2026 को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह अवसर न केवल राष्ट्रीय गौरव के उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान के संकल्प को दोहराने का भी सशक्त मंच बना।

समारोह का शुभारंभ परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया, शुभाशीष गुहा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ग्रहण की। ध्वजारोहण के उपरांत पूरा परिसर राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत वातावरण में जन गण मन के स्वर से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया) शुभाशीष गुहा ने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षा बलों, विद्यार्थियों एवं अतिथिगण को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व—को आत्मसात करते हुए राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने एनटीपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज एनटीपीसी की कुल स्थापित एवं व्यावसायिक क्षमता 85.5 गीगावाट (लगभग 85,541 मेगावाट) से अधिक हो चुकी है, जो देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह उपलब्धि एनटीपीसी के प्रत्येक कर्मचारी की प्रतिबद्धता, परिश्रम और टीमवर्क का प्रतिफल है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी को हाल के वर्षों में अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
एनटीपीसी औरैया की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए गुहा ने कहा कि वर्ष 2025 परियोजना के लिए उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा। इस दौरान सुरक्षा, रसायन, मानव संसाधन, राजभाषा एवं जनसंपर्क सहित विभिन्न विभागों/अनुभागों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो पूरे एनटीपीसी औरैया परिवार के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी औरैया केवल विद्युत उत्पादन तक सीमित न रहकर गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR), खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में भी निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इन उपलब्धियों में कर्मचारी कल्याण परिषद, क्रीड़ा परिषद, उत्सव क्लब तथा जागृति महिला मंडल का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। समारोह के दौरान लिटिल किंगडम स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर आधारित आकर्षक एवं सृजनात्मक झाँकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लिटिल किंगडम स्कूल, ज्ञानदीप साक्षरता, बाल भवन, जागृति महिला मंडल, एनटीपीसी कर्मचारी, सेंट जोसेफ स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवंत किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुरक्षा बल एवं अग्निशमन दल द्वारा आग से बचाव संबंधी प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, वहीं जल फव्वारों के माध्यम से तिरंगे की सजीव झलक ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए लगभग 10 कर्मचारियों को जीएम मेरिटोरियस अवार्ड एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिससे कर्मचारियों का मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ। समारोह में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सदस्याएँ, यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एनटीपीसी औरैया की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) नीति के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्रामों के दिव्यांगजनों को परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया, शुभाशीष गुहा एवं अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल, श्रीमती मंजरी गुहा के कर-कमलों द्वारा ट्राइसाइकिल प्रदान की गईं। यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एनटीपीसी औरैया की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह गरिमामयी एवं प्रेरणादायी गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
