एनटीपीसी फरीदाबाद में गरिमा और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि  आशुतोष साथपथी, परियोजना प्रमुख (फरीदाबाद एवं बदरपुर) के स्वागत से हुई, जिनका अभिनंदन सुश्री के. श्रीलता, प्रमुख (मानव संसाधन), एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्र गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।

NTPC

अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख, फरीदाबाद ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए एनटीपीसी एवं एनटीपीसी फरीदाबाद की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन की प्रगति में कर्मचारियों, सहयोगियों एवं सभी हितधारकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके समर्पण को संगठन की शक्ति बताया इसके पश्चात परियोजना प्रमुख एवं विभागाध्यक्षों द्वारा आकाश में गुब्बारे छोड़े गए, जो आशा, एकता और विकास का प्रतीक रहे। सीआईएसएफ एवं निजी सुरक्षा कर्मियों की परेड ने अनुशासन और सजगता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल भवन के बच्चों तथा नवपथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर की प्रशिक्षु बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेधावी कर्मचारियों एवं सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों, विशेष रूप से बाल भवन के बच्चों एवं नवपथ की बेटियों की सराहना की गई, जिनकी प्रस्तुतियों ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी कर्मचारियों एवं सहयोगियों को मुख्य अतिथि श्री आशुतोष साथपथी द्वारा सम्मानित किया गया, यह आयोजन राष्ट्रनिर्माण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण रहा। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *