संबलपुर,। हिराकुंड अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन 2026 का आयोजन महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) एवं संबलपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एमसीएल मुख्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम इसकी औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर कार्यक्रम का आधिकारिक लोगो एवं टी-शर्ट का अनावरण भी किया गया।यह मैराथन एशिया के सबसे बड़े बांध—हिराकुंड बांध—पर आयोजित की जाएगी। इस मैराथन में देश एवं विदेश से पेशेवर तथा शौकिया धावकों के बड़ी संख्या में भाग लेने की संभावना है।इस अवसर पर सूर्यवंशी सूरज, माननीय उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा सेवा मंत्री, ओडिशा सरकार; आईजी (उत्तरी प्रभाग); जिलाधिकारी, संबलपुर; पुलिस अधीक्षक, संबलपुर; अन्य राज्य सरकार के अधिकारी, एमसीएल के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
