सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि जनपद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस अवसर पर अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाएं और राष्ट्रीय उत्सव का माहौल बनाएं।कार्यक्रम के तहत प्रातः 8:30 बजे सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान के साथ संविधान का स्मरण होगा। 9:30 बजे पुलिस लाइन में भव्य परेड आयोजित होगी। 10:00 बजे सभी स्कूलों में ध्वज फहराने के साथ सामूहिक राष्ट्रगान होगा और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से प्रेरणा दी जाएगी।अपरान्ह 1:00 बजे शहीद स्मारक और नेहरू पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। नगर पालिका द्वारा चार मलिन बस्तियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। खेल विभाग के तहत दिन में खेलकूद, साइकिल रेस और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि वे ग्रामवासियों और विद्यार्थियों को संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सारगर्भित उद्बोधन दें। 25 और 26 जनवरी की रात तक घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। बाजारों में देशभक्ति गीतों का प्रसारण भी होगा। सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी और तहसीलदार इसी तरह कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों को उत्सव में शामिल करेंगे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
