उत्तर प्रदेश पर्यटन के मामले में पर्यटन मॉडल के रूप में उभर रहा है – जयवीर सिंह

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-2026 का उ०प्र० पर्यटन द्वारा भव्य आयोजन, ‘ग्रामीण एवं समुदाय-केंद्रित पर्यटन’ थीम को किया साकार

NTPC

ग्रामीण पर्यटन के अग्रदूत और कृषि क्षेत्र के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया गया

लखनऊ: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर राजधानी लखनऊ का राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर्यटन, संस्कृति और जनभागीदारी के भव्य उत्सव का साक्षी बना। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यटन को आजीविका, सांस्कृतिक संरक्षण और ग्रामीण विकास से जोड़ने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। ‘ग्रामीण एवं समुदाय-केंद्रित पर्यटन’ की थीम पर आयोजन के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध विरासत, लोक संस्कृति और निरंतर विस्तार लेते पर्यटन परिदृश्य को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया। संबोधन में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट सोच है कि प्रदेश में पर्यटन केवल भ्रमण तक सीमित न रहकर आध्यात्मिक पर्यटन, इको-टूरिज्म और एग्री-रूरल टूरिज्म जैसे विविध आयामों से समग्र विकास का सशक्त माध्यम बने। इसी विजन के अनुरूप प्रदेश में विभिन्न पर्यटन सर्किट विकसित किए गए हैं, ताकि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में एक सर्वसमावेशी और सशक्त मॉडल के रूप में उभर सके।

ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा देते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने कृषि आधारित अनुभवों, फार्म-स्टे, पारंपरिक खान-पान और ग्रामीण जीवनशैली से जुड़ी गतिविधियों को संगठित रूप से बढ़ावा देने की अभूतपूर्व पहल की है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक गांवों, किसान परिवारों और फार्म-स्टे संचालकों को एग्री-रूरल टूरिज्म इकोसिस्टम से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। इस दिशा में कृषि विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पर्यटन नीति-2022 को एक मजबूत रोडमैप के रूप में लागू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत धार्मिक, विरासत, वेलनेस, एडवेंचर, क्रूज और ग्रामीण पर्यटन सहित विविध क्षेत्रों को प्रोत्साहन, कैपिटल सब्सिडी के माध्यम से बजट होटल, हेरिटेज होटल, रिसॉर्ट और रिवर क्रूज जैसी इकाइयों में निवेश को गति तथा विशिष्ट पर्यटन अनुभवों के सृजन पर विशेष बल दिया जा रहा है। 

युवा टूरिज्म क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। क्विज विजेता- ग्रुप ए (कक्षा 6 से 8) के विजेता मिधेशा श्रीवास्तव (प्रथम), समृद्धि वर्मा (द्वितीय), रेयांश पाठक (तृतीय) रहे। ग्रुप बी (कक्षा 9 से 12) में अभिराज मिश्रा (प्रथम), उज्जवल मिश्रा (द्वितीय), ओजस दीक्षित (तृतीय) तथा वरद पांडेय को विशेष पुरस्कार दिया गया। स्किट मेकिंग में प्रथम पुरस्कार काव्या ठाकुर को, द्वितीय मेधांश सिंह और तृतीय पुरस्कार मंतव्य को दिया गया। वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में साहिबा (प्रथम), इफरा (द्वितीय) और यास्मीन (तृतीय) रहीं। युवा पर्यटन के अंतर्गत हुई स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप में काव्या ठाकुर ने प्रथम, मेधांश सिंह द्वितीय और मंतव्य तृतीय स्थान पर रहे। पर्यटन मंत्री ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। 

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न श्रेणियों में पंजीकृत इकाइयों के विजेताओं, ग्रामों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण पर्यटन से जुड़े लोगों तथा कृषि विभाग द्वारा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 किसानों को सम्मानित किया गया। इनमें सीतापुर के किसान उमेश कुमार को नवीन कॉन्ट्रैक्ट खेती के रूप में केला, आलू, शिमला मिर्च एवं गेहूं आदि का मॉडल विकसित कर लोगों हेतु रोजगार सृजन करने, बरेली के किसान महेश कुमार गुप्ता को संरक्षित खेती एवं एग्री-स्टार्टअप के लिए, डॉ. संजय पाठक (सेवानिवृत्त प्रोफेसर), NDUAT  अयोध्या को आंवला एवं सब्जियों की विभिन्न प्रजातियों का विकास तथा औद्योगिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए तथा रंजीत (मत्स्य कृषक) को मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सम्मानित किया गया। 

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर ग्रामीण पर्यटन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। ‘बेस्ट रूरल होम स्टे’ श्रेणी में कन्नौज के स्टेज एंड ट्रेल्स आनंद भवन पैलेस को गोल्ड, प्रतापगढ़ के ‘राधा माधव होमस्टे’ को सिल्वर और पीलीभीत के ‘सप्त सरोवर’ को ब्रांज श्रेणी का पुरस्कार मिला। ‘बेस्ट फार्म स्टे’ श्रेणी में गाज़ियाबाद के रर्बन रिसॉर्ट को स्वर्ण, प्रयागराज के ‘लिविंग ग्रीन फ़ार्म्स’ को रजत एवं आगरा के ‘मड हाउस फ़ार्मस्टे’ को कांस्य पुरस्कार मिला। इसी तरह, ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ श्रेणी के पुरस्कारों में मैनपुरी के भांवत को स्वर्ण, गोरखपुर के औरंगाबाद को रजत और प्रयागराज के सिंगरौर (उपरहार) को कांस्य पदक मिला। वहीं, ‘बेस्ट सक्सेस स्टोरी’ के लिए लखनऊ के कठवारा गांव निवासी ललित निषाद को स्वर्ण, पीलीभीत के सेहला गांव निवासी अनीता पांडेय को रजत और आगरा के बरारा गांव निवासी रीना को कांस्य पुरस्कार मिला।  राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान रविंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) के एमडी आशीष कुमार, पुष्प कुमार के० निदेशक ईको टूरिज्म सहित उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्तुतियां भी दी गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *