औरैया। एनटीपीसी औरैया परियोजना में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल मैदान का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। खेल मैदान का उद्घाटन एनटीपीसी औरैया परियोजना में पधारे क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), दिवाकर कौशिक एवं अध्यक्षा, उत्तरा क्लब, श्रीमती सीमा कौशिक के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर शुभाशीष गुहा, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया तथा श्रीमती मंजरी गुहा, अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, जागृति महिला मंडल की समिति सदस्याएँ, बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं आलोक नगर निवासी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक विकास के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यह खेल मैदान कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों, विशेषकर युवाओं के सर्वांगीण विकास, खेलकूद गतिविधियों एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
