समाजवादियों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन मनाया 

पीडीडीयू नगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कपूरी ठाकुर जी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नियमताबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय कपूरी ठाकुर जी सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी वह संघर्ष करते रहे वह कुशाग्र बुद्धि के थे पढ़ने में बहुत तेज थे उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक न्याय का खाका तैयार कर उसे लागू किया। उन्होंने पिछड़े और वंचित समाज  सहित समाज में जो ऊंची जाति के दबे कूचले लोग थे उनके उत्थान के लिए भी आरक्षण व्यवस्था की मांग किया था। ऐसे महापुरुष की जन्मदिवस के अवसर पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन है । कार्यक्रम में शमीम सिद्दीकी, प्रेमनाथ तिवारी, बबलू यादव, संजय मुरसलीन अंसारी, राजू बिहार, रिंकू खान, शाहिद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *