पीडीडीयू नगर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री आयरन लेडी व अंतरराष्ट्रीय मां विद्या ट्रस्ट,जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहा कि बालिकाओं के संरक्षण व सशक्तिकरण का हमें संकल्प लेना होगा उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए हमें प्रेरित करना होगा। बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को घर घर पहुंचना होगा ताकि उसका लाभ उन्हें मिल सके और बेटियां अपने उज्ज्वल भविष्य को लेकर स्वावलंबी बन सकें। बेटियों को स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया भी जाना चाहिए।

रीना सिंह ने कहा कि पारिवारिक जीवन शिक्षा, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, हुनर विकास के साथ ही प्रशिक्षण केन्द्रों का भी संचालन किया जाना चाहिए। इससे नारी सशक्तिकरण के साथ ही साथ समाज के विकास को काफी बल मिलता है। गीत, संगीत, नृत्य, नाटक आदि के माध्यम से किशोरी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। अशिक्षा, दहेज, भ्रूण हत्या तथा अन्य प्रकार के सामाजिक विकारों को दूर करते हुए समाज के लोगों को आगे आने का आह्वान होना चाहिए जिससे समाज मे फैली विकृतियां दूर हो सके। और लोगो का बेटियों के प्रति नजरिया बदल सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
