खुर्जा। टीएचडीसी, खुर्जा ने 22 जनवरी 2026 को अपनी कैप्टिव अमेलिया कोयला खदान से प्राप्त कोयले के साथ खरीदी गई पहली स्वामित्व वाली कोयला-लोडेड रेक के सफल उद्घाटन संचालन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिपन कुमार गर्ग ने कहा कि यह घटना परियोजना के लिए ईंधन सुरक्षा को सुदृढ़ करने और निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह कोयला रेक केएसटीपीपी की ईंधन लिंकज एवं खरीद रणनीति के अंतर्गत प्राप्त की गई है, जिसे अमेलिया कोयला खदान से प्रेषित कर केएसटीपीपी परिसर में सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया। यह विश्वसनीय एवं सतत कोयला परिवहन व्यवस्था की शुरुआत का प्रतीक है। इस रेक की सफल आवाजाही टीएचडीसीआईएल, संयंत्र, भारतीय रेल तथा परियोजना प्राधिकरणों के बीच प्रभावी समन्वय को दर्शाती है, जिसमें सुरक्षा, गुणवत्ता एवं लॉजिस्टिक प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया।

परियोजना निदेशक (परियोजनाएं) कुमार शरद ने कहा कि यह उद्घाटन संचालन केएसटीपीपी की परिचालन आत्मनिर्भरता और कुशल संसाधन प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। स्वामित्व वाले रेलवे वैगनों तथा टीएचडीसीआईएल की अपनी खदान से कोयले की उपलब्धता से आपूर्ति की सुनिश्चितता बढ़ेगी, लागत का अनुकूलन होगा और निरंतर विद्युत उत्पादन को समर्थन मिलेगा। यह विकास घरेलू कोयला उपयोग को सुदृढ़ करने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को समर्थन देने के व्यापक उद्देश्य के अनुरूप है। इस अवसर पर उपस्थित परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) बी.के. साहू ने कोयला रेक की योजना, समन्वय और क्रियान्वयन में शामिल सभी टीमों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इस कोयला आपूर्ति मार्ग का सफल प्रारंभ आने वाले वर्षों में संयंत्र के प्रदर्शन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर आर.एम. दुबे (महाप्रबंधक, विद्युत), संदीप भटनागर (महाप्रबंधक, वित्त), राकेश रतन पाठक (उप महाप्रबंधक, रेलवे साइडिंग)रामाशीष पांडे,उप महाप्रबंधक, CHP (O&M) सहित THDC, M/s RITES and M/s Steag के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अमेलिया कोयला खदान से कोयला-लोडेड रेक का यह उद्घाटन प्रेषण केएसटीपीपी, खुर्जा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो विश्वसनीय ईंधन आपूर्ति और कुशल परिचालन के माध्यम से बढ़ती विद्युत मांग को पूरा करने की इसकी तत्परता को सुदृढ़ करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
