सरस्वती की कृपा जिस पर हो वह विद्वान बन जाता है – विधायक रमाशंकर पटेल

अहरौरा, मिर्जापुर/ जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा का 78 वा वार्षिकोत्सव शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा की जिस पर सरस्वती की कृपा होती है वह विद्वान हो जाता है और उसको कुछ भी हासिल करने में परेशानी नहीं होती है । बता दें की जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज की स्थापना साहू बैजनाथ प्रसाद द्वारा 23 जनवरी 1948 को नेता जी सुबास चन्द्र बोस से प्रेरणा लेते हुए उनके नारे जयहिंद के नाम पर पर की गई थी तब से लेकर अब तक क्षेत्र के बच्चों को यह विद्यालय शिक्षा प्रदान कर रहा है।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के बंदना के साथ हुआ इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका रश्मि का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आज सरस्वती पूजा का दिन भी और जिसके ऊपर मां सरस्वती की कृपा हो जाए वह महान बन जाता हैं।
विद्यालय के प्रबंधक शुभेन्द्र कुमार ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय की कार्य योजना रखी,संचालन वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर घनश्याम दीक्षित, भुनेश्वर पांडेय, कमलेश पांडेय सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, बच्चें उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
