मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित पीएमजी की बैठक में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई

परियोजनाओं के निर्माण में समय-सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए सुनिश्चित, ईपीसी के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की संबंधित विभागों द्वारा प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से की जाए समीक्षा – मुख्य सचिव
 लखनऊः
 प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की बैठक में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।  अपने संबोधन में मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल ने कहा कि मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय, मेरठ में पॉकेट-1 के निर्माण कार्यों को हर हाल में 31 मार्च, 2026 तक पूर्ण कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) को निर्देश दिए गए कि वे इस परियोजना की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति एवं निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि निर्धारित समय-सीमा का पालन हो सके। उन्होंने पॉकेट-2 के कार्यों में तेजी लाते हुए इन्हें 31 अगस्त, 2026 तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक पदों के सृजन, फर्नीचर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत करने एवं युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी मंडलों में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉलेज एवं एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी बजट में स्पोर्ट्स कॉलेजों के निर्माण हेतु पर्याप्त बजट का प्रावधान कराया जाए। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गोरखपुर के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रतिसप्ताह बैठक आयोजित कर कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता की सतत निगरानी करें। स्टेडियम के संचालन से संबंधित सभी पैरामीटर अभी से निर्धारित कर लिए जाएं ताकि भविष्य में कोई असुविधा न हो।
म्यूजियम आफ इंडियन टेम्पल आर्किटेक्चर-अयोध्या की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि म्यूजियम के निर्माण कार्य के साथ-साथ अप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अन्य आवश्यक अवसंरचना सुविधाओं का विकास भी समानांतर रूप से कराया जाए ताकि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके।
उन्होंने कलेक्ट्रेट, गोरखपुर के ब्लॉक-ए का निर्माण कार्य निर्धारित तिथि 30 अगस्त, 2026 तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गोरखपुर में वर्तमान में लेवलिंग का कार्य प्रगति पर है तथा पाइल फाउंडेशन का कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण किए जाने की योजना है। कलेक्ट्रेट, गोरखपुर के ब्लॉक-ए की लक्षित भौतिक प्रगति 37.38 प्रतिशत के सापेक्ष वर्तमान भौतिक प्रगति 32.51 प्रतिशत पाई गई। वहीं महात्मा बुद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कुशीनगर में कुलपति, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, निदेशक (प्रशासन एवं मॉनिटरिंग), सहायक लेखाकार एवं आशुलिपिक सहित कुल 06 पदों के सृजन का शासनादेश जारी किया जा चुका है। साथ ही शैक्षणिक संवर्ग के 503 पदों के सृजन की कार्यवाही प्रचलित है। म्यूज़ियम ऑफ इंडियन टेंपल आर्किटेक्चर, अयोध्या के संबंध में अवगत कराया गया कि टाटा द्वारा फेंसिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा साइट तक पहुँच हेतु रैम्प निर्माण कार्य जनवरी, 2026 के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, प्रमुख सचिव राजस्व श्रीमती अपर्णा यू, सचिव खेल सुहास एल0वाई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *