दार्लीपाली, सुंदरगढ़ । गुरुवार को एनटीपीसी दर्लिपाली परियोजना के 1×800 मेगावाट क्षमता की अतिरिक्त इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वन भूमि अपवर्तन (एफआरए) के संबंध में 22 जनवरी 2026 को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के दर्लिपाली ग्राम पंचायत में सफलतापूर्वक पल्ली सभा का आयोजन हुआ।


यह बैठक वन अधिकार अधिनियम (FRA), 2006 के अंतर्गत निर्धारित वैधानिक प्रावधानों के अनुपालन में आयोजित की गई। पल्ली सभा की अध्यक्षता दर्लिपाली ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा की गई। बैठक में लेफ्रीपाड़ा के खंड विकास अधिकारी, लेफ्रीपाड़ा के तहसीलदार, नुआडीही के फॉरेस्टर, दर्लिपाली वन अधिकार समिति के सदस्य, एनटीपीसी के अधिकारी एवं दर्लिपाली के ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एनटीपीसी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित विस्तार परियोजना तथा वन भूमि अपवर्तन की आवश्यकता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से बैठक में भाग लिया तथा अपने विचार एवं सुझाव साझा किए, जिनमें एनटीपीसी की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) योजनाओं के अंतर्गत अतिरिक्त विकासात्मक पहल किए जाने की मांग भी शामिल थी।

एनटीपीसी अधिकारियों ने दर्लिपाली एवं आसपास के गांवों में कंपनी द्वारा पूर्व में किए गए विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने समावेशी विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा यह आश्वासन दिया कि सतत विकास की कंपनी की नीति के अनुरूप भविष्य में भी इस प्रकार की पहल जारी रहेंगी। पल्ली सभा का आयोजन सभी लागू वैधानिक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
