नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 39 जोड़ों का विवाह संपन्न

नौगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 39 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। जिसमें 37 जोड़ों का विवाह हिंदू धर्म की परंपराओं के अनुसार व 02 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति से  हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करके उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना किया। 

NTPC

 कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

सभी वर-वधुओं को गृहस्थी का आवश्यक सामान उपलब्ध कराकर के अनुदान राशि उनके बैंक खातों में प्रत्यक्ष रूप से प्रेषित की गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह ग्राम प्रधान अनिरुद्ध कुमार जगनरायन यादव  रामनाथ कनौजिया सहित विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *