चन्दौली । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी योगेश कुशवाहा ने बताया कि पशुपालन विभाग जनपद चन्दौली में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यकम अन्तर्गतं एफ०एम०डी० (खुरपका-मुहपका) टीकाकरण का सातवाँ चरण दिनांक 22 जनवरी 2026 से प्रारम्भ कराया गया, जिसमें विकास खण्ड सदर से मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुख्यालय, खण्ड विकास अधिकारी सदर, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, जिसमे सम्बन्धित टीम पशुधन प्रसार अधिकारी, एम०वी०यू० की टीम एवं पशुचिकित्सालय सदर के समस्त मैत्री/पैरावेट कोल्डचेन मेन्टेन करते हुए एफ०एम०डी० वैक्सीन के साथ रवाना किया गया। जनपद में कुल गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की संख्या 316794 है, का टीकाकरण किया जाना है। एफ०एम०डी० (खुरपका-मुहपका) बीमारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान दिनांक 22.01.2026 से दिनांक 10. 03.2026 तक चलाया जायेगा, सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि 04 माह के ऊपर के सभी गोवंशीय / महिशवंशीय पशुओं को (08 माह के गर्भित पशु को छोडकर) टीकाकरण करायें एवं खुरपका-मुहपका बीमारी होने से पशुओं को बचाये। टीकाकरण पूर्णतया निशुल्क है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
