ओबरा/सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया में एक युवक की हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय और भी गंभीर हो गई जब युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे और लगातार उसे समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस की ओर से युवक के नशे की हालत में होने की भी आशंका जताई जा रही थी।जानकारी के मुताबिक, युवक अचानक टॉवर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भारी भीड़ वहां जमा हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और हर संभव तरीके से युवक को नीचे लाने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच युवक अचानक असंतुलित होकर टॉवर से गिर पड़ा। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक किन परिस्थितियों में हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ा था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
