रांची । सीएमपीडीआई ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित एचएलएल मैनेजमेंट अकादमी के साथ 20.01.2026 को सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची में रामगढ़ जिले, झारखंड में सीएसआर परियोजना “अनिभृत” को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना का उद्देश्य रामगढ़, झारखंड के 85 सरकारी स्कूलों की किशोर लड़कियों के बीच स्वस्थ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना, स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और सुरक्षित निपटान को प्रोत्साहित करना है।

डॉ. शिशिर दत्ता, महाप्रबंधक (एच.आर.डी/सी.एस.आर.), सीएमपीडीआई तथा शामनाद शमसुद्दीन, उप उपाध्यक्ष, एचएलएल मैनेजमेंट अकादमी द्वारा MoA पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल के तहत, सीएमपीडीआई लक्षित स्कूलों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इन्सिनरेटर स्थापित करने, लगभग 21,478 छात्राओं को 1,71,824 सैनेटरी नैपकिन पैक वितरित करने और मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही स्कूल कर्मचारियों और छात्रों का प्रशिक्षण और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि परियोजना का प्रभावी और सतत कार्यान्वयन हो सके। “अनिभृत” पहल के माध्यम से सीएमपीडीआई अपने परिचालन क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
