पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, करोड़ों की शराब बरामद

सोनभद्र। पिपरी थाना पुलिस ने 20 जनवरी, 2026 को अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पिपरी सत्येन्द्र कुमार राय की टीम ने संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए झारखंड के रास्ते रांची भेजी जा रही अवैध शराब के कंटेनर को पकड़ा।कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार 33 वर्ष, निवासी रूपसर बलाड़, तहसील पोकरण, जिला जैसलमेर, राजस्थान था। उसके कब्जे से 1019 पेटी में कुल 23,508 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा 9088.02 लीटर और अनुमानित कीमत लगभग 82 लाख रुपये है। साथ ही एक कंटेनर ट्रक जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, एक एंड्रॉयड मोबाइल और 950 रुपये नकद भी बरामद हुए।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि हरियाणा निवासी प्रवीण कुमार ने उसे लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से निर्देश दिए थे कि कंटेनर में भरी शराब को रांची और फिर बिहार भेजा जाए। उसने स्वीकार किया कि यह कार्य उसने पहले भी 5–6 बार किया है और प्रत्येक चक्कर पर उसे 50,000 रुपये मेहनताना मिलता था। उसने यह भी बताया कि जानबूझकर वाहन पर फास्टैग नहीं लगाया जाता था ताकि टोल टैक्स के माध्यम से वाहन की पहचान न हो सके।गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना पिपरी में मु0अ0सं0-13/2026 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, हे0का0 प्रभूनारायण, हे0का0 नवीन कुमार गिरी, हे0का0 मनीष कुमार सिंह, हे0का0 चन्दन मिश्रा और का0 प्रदीप कुमार पाल शामिल रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *