जंगल में लकड़ी लेने गई आधा दर्जन महिलाओं से उचक्कों ने किया छीनैती 

पुलिस एक को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी 

NTPC

अहरौरा, मिर्जापुर /स्थानीय थाना क्षेत्र के लिखनिया दरी के पास स्थित जंगल में सोमवार को लकड़ी लेने गई नगर पालिका क्षेत्र के घमहापुर की आधा दर्जन महिलाओं के कान, नाक गले में पहने आभूषणों को उच्चकों ने छीन लिया और भाग निकले।

इस संबंध में पुलिस लतीफपुर गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के घमहापुर की आधा दर्जन महिलाएं लिखनिया दरी के आसपास स्थित जंगलों में लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी इसी बीच किसी ने उनको डरा धमका कर उनके कान, नाक, गले में पहने आभूषणों को छीन लिया। महिलाएं जब जंगल से बाहर आई तो शोर मचाने लगी  इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने छानबीन किया और हिनौता गांव से शंका के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने लेकर आई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया की अभी तक तहरीर नहीं मिली है सूचना पाकर मौके पर पुलिस गई थी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाई है। घटना की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *